हृदय घात की रोकथाम में हस्त योग मुद्रा का हृदय और मस्तिष्क सम्बन्धी मानकों पर प्रभाव
Author Affiliations
- 1शिवोमा आश्रम, 83 द्वारकापुरी, 20x40 ब्लॉक लाइन, इन्दौर, म.प्र., भारत
- 2शाह पैथोलोजी, 410, नंदलालपुरा चौराहा, जवाहर मार्ग, इन्दौर, म.प्र., भारत
- 3डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोकेमिस्ट्रीएंड बायोफिजिक्स, युनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफोर्निया, सेन फ्रांसिस्को, सीए, यूएसए
- 4सीएचएल हॉस्पिटल, डिपार्टमेंट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी, एबी रोड़, नियर एलआईजी स्क्वेअर,इन्दौर, म.प्र., भारत
- 5कलंत्री नर्सिंग होम, 219, जवाहर मार्ग, इन्दौर, म.प्र., भारत
Res. J. Language and Literature Humanities, Volume 4, Issue (4), Pages 1-6, April,19 (2017)
Abstract
हृदय घात विश्व में मृत्यु का प्रमुख कारण है तथा प्रतिदिन इस प्रकार के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं। हस्त योग मुद्रा हृदय घात, रक्तचाप, मधुमेह एवं अन्य बहुत सी बीमारियों की रोकथाम में सकारात्मक रूप से सहायक सिद्ध हो रही है। हमारे इस अध्ययन में, 41 महिला वपुरुष (27 सामान्य व 14 हृदय रोगी) जिनकी उम्र ३०-६५ वर्ष है, सम्मिलित किया है। सभी पर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत हस्त योग मुद्राकराई गई एवं प्रक्रिया के पूर्व व पश्चात हृदय तथा मस्तिष्क सम्बन्धी मानकों को रिकॉर्ड किया गया। हृदय रोगियों में सिस्टोलिक, डायस्टोलिक रक्तचाप, हृदय गति व रक्त के चिपचिपेपन में प्रभावशाली कमी आई है। इसके साथ ही रक्त छिड़काव की मात्रा, कोरोनरी छिड़काव का दबाव, मस्तिष्क के ऊतकों में रक्त संचार व स्मृति सूचकांक में वृद्धि हुई। हमारा यह मानना है कि यह हस्त योग मुद्रा अंगुलियों में स्थित तंत्रिका के माध्यम से शरीर में अनुकूल प्रभाव उत्पन्न करती है। अंगुलियों की परस्पर क्रिया हृदय प्रणाली पर अनुकूल प्रभाव बनाती है और इसे बेहतर करती है। मरीज़ को अचानक हृदय घातहोने की स्थिति में एवं चिकित्सालय में भर्ती होने से पहले प्राथमिक सहायक चिकित्सा (प्राइमरी सपोर्टिव मेडिकल एड) के रूप में इस हस्त योग मुद्रा का उपयोग आपातकालीन उपकरण के रूप में किया जा सकता है। क्यूँ की यह मुद्रा मृत्यु पर संभावित विजय है अतः इस मुद्रा को "V" मुद्रा के नाम से प्रतिपादित किया गया है। " V " अर्थात –( मृत्यु पर )विजय ।
References
- नोहरीआ ए., लुईस ई., एवं स्टीवेंसन एल. डब्ल्यू. (2002). #मेडिकल मेनेजमेंट ऑफ़ एडवांस्ड हार्ट फेल्युर.# जे एम मेड एसोसीएशन., 287(5), 628-40.
- डब्ल्यू.एच.ओ. (2016). #द इम्पेक्ट ऑफ़ क्रोनिक डिसीज़ इन इंडिया.# http://www.who.int/chp/ chronic_disease_ report/media/india.pdf.
- दोरायराज पी. और सलीमवाय (2010). #कार्डियोवैस्कुलर डिसीज इन इंडिया: लेसंस लर्न्ट एंड चेलेंजेसअहेड.# इंडियन जे मेड रिसर्च., 132(5), 529-530.
- हाफमेन एम.डी एंडप्रभाकरण डी.(2010). हार्ट फेल्युर: एपीडेमीओलोजी एंड प्रिवेंशन इन इंडिया. नेशनल मेडिकल जरनल ऑफ़ इंडिया., 23(5), 283-228.
- पौला पुलन आर एवं अन्य (2008). इफेक्ट ऑफ़ योगा ऑन इन्फ्लेमेशन एंड एक्सरसाइज़ केपेसिटी इन पेशेंट्स विथ क्रोनिक हार्ट फेल्युर, जरनल ऑफ़ कार्डिअक फेल्युर., 14(5), 407-13.
- योगेन्द्र जे. एवं अन्य(2004). बेनिफिशिअल इफेक्ट्स ऑफ़ योगा लाइफ स्टाइल ऑन रिवर्सिबिलिटी ऑफ़ इश्चेमिक हार्ट डिसीज: केरिंग हार्ट प्रोजेक्ट ऑफ़ इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ़ योगा. जरनल एसोसिएशन फिजीशियन इंडिया., 52, 283-289.
- भास्कर जे.आर. एवं अन्य(2003). इफेक्ट ऑफ़ योगा ऑन कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम इन सब्जेक्ट्स अबोव 40 इयर्स. इंडियन जरनल ऑफ़ फिजिओलोजी एंड फार्मेकोलोजी., 47(2), 202-206.
- दामोदरन ए. एवं अन्य(2002). थेराप्युटिक पोटेंशियल ऑफ़ योगा प्रेक्टिसेस इन मोडिफाइंग कार्डियोवैस्कुलर रिस्क प्रोफाइल इन मिडिल एज्ड मेन एंड वीमेन. जरनल एसोसिएशन फिजीशियन इंडिया., 50(5), 633-640.
- भावनानी ए.बी. एवं अन्य(2012). इमीडियेट कार्डियोवैस्कुलर इफेक्ट्स ऑफ़ प्रणव प्राणायाम इन हाइपरटेंसिव पेशेंट्स. इंडियन जरनल ऑफ़ फिजिओलोजी एंड फार्मेकोलोजी., 56(3), 273-278.
- शांताकुमारी एन. एवं अन्य(2013). इफेक्ट्स ऑफ़ अ योगा इंटरवेंशन ऑन लिपिड प्रोफाइल्स ऑफ़ डायबिटीज पेशेंट्स विथ डायस्लीपिडिमिया. इंडियन हार्ट जरनल., 65(2), 127-131.
- नृपेन्द्रनाथ सेनगुप्ता एंड बलाई चन्द्र सेनगुप्ता (1937). सुश्रुत, सुश्रुत संहिता, कलकत्ता: सी.के. सेन एंड कंपनी.
- प्रसाद एल.वी. (2002). इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन एंड होमिओपेथी ट्रेडिशनल मेडिसिन इन एशिया. चौधरी रंजित रॉय, एडिटर्स, न्यू देहली: डब्ल्यू. एच. ओ.- रीजनल ऑफिस फॉर साऊथ ईस्ट एशिया, 283-286.
- मुरलीकृष्णन के. एवं अन्य(2012). मेजरमेंट ऑफ़ द इफेक्ट्स ऑफ़ ईशा योगा ऑन कार्डिअक औटोनोमिक नर्वस सिस्टम यूसिंग शार्ट टर्म हार्ट रेट वेरिअबिलिटी. जरनल ऑफ़ आयुर्वेद इंटीग्रल मेडिसिन., 3, 91-96.
- हिरशी गेटरुड )2003).मुद्राज़. योगा इन युअर हैंड्स सेम्युल विसर, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, 224.
- त्रिपाठी डी., भट्ट जे.के. एवं अन्य(2016). इफेक्ट ऑफ़ योगा हैण्ड मुद्रा फॉर कंट्रोलिंग हाई ब्लड प्रेशर. रिसर्च जरनल ऑफ़ रिसेंट साइंसेस., 5, 33-35.
- फेडरिक डब्ल्यू.बुंस (2005). मुद्राज इन बुद्धिस्ट एंड हिन्दू प्रेक्टिसेस. डीके प्रिंट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड.
- पल्लव सेनगुप्ता(2012)हेल्थ इम्पेक्ट्स ओफ योगा एंडप्राणायाम:ए स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट रिव्यू.आईएनटी जे पीआरइवी एमइडी., 3(7), 444-458.
- बंडी हरी कृष्णा एवं अन्य )2014) .इफेक्ट ऑफ़ योगा थेरेपी ऑन हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर एंड कार्डिअक ऑटोनॉमिक फंक्शन इन हार्ट फेल्युर. जरनल ऑफ़ क्लिनिकल एंड डायग्नोस्टिक रिसर्च., 8(1), 14-16.
- संथा जे. एवं अन्य (1981).स्टडी ऑफ़ समफिजिओलोजीकल एंड बायोकेमिकल पेरामीटर्स सब्जेक्ट्स अंडर गोइंग योगा ट्रेनिंग. इंडियन जरनल ऑफ़ मेडिसिन रिसर्च., 74, 120-124.
- आनंद बी.के. (1991). योगा एंड मेडिकल साइंसेस. इंडियन जरनल ऑफ़ फिजिओलोजी एंड फार्मेकोलोजी., 35(2), 84-87.
- भावनानी बी. एंड रामनाथन एम. (2013). इमीडियेटकार्डियोवैस्कुलर इफेक्ट्स ऑफ़ ए सिंगल योगा सेशन इन डिफरेंट कंडीशंस. आल्टरनेटिव एंड इंटीग्रेटीवमेडिसिन, 2(9), 1-4.
- केपमेन सेंड्रा बी. एवं अन्य (2013).शोर्टर टर्मएरोबिक एक्सरसाइज इम्प्रुव्स ब्रेन, कॉग्निशन एंड कार्डियोवैस्कुलर फिटनेस इन एजिंग, फ्रंटियर्स इन एजिंग न्यूरोसाइंस, 5,75.