International E-publication: Publish Projects, Dissertation, Theses, Books, Souvenir, Conference Proceeding with ISBN.  International E-Bulletin: Information/News regarding: Academics and Research

सहरिया जनजाति के सशक्तिकरण में मनरेगा की प्रभावशीलता

Author Affiliations

  • 1जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, म.प्र., भारत

Res. J. Language and Literature Sci., Volume 8, Issue (2), Pages 21-31, May,19 (2021)

Abstract

भारत में, मनरेगा (MGNREGS) एक महत्वपूर्ण और गरीबी विरोधी कार्यक्रम है। मनरेगा ने ग्रामीण परिवारों को पूरक रोजगार प्रदान करने के अलावा, वित्तीय समावेशन और स्वतंत्रता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और आजीविका सुरक्षा प्रदान करने, नागरिक भागीदारी को मजबूत करने, ग्रामीण परिदृश्य में परिवर्तन लाने के साथ-साथ विशेष रूप से वंचित वर्ग (जनजातीय समुदाय) में परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि जनजातीय समुदाय जो कि अपनी बुनियादी आवश्यकता से दूर हैं और हाशिए पर पड़े हैं, वे लोग इस योजना के तहत काम कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है जो गरीबी रेखा के नीचे, बहुत कम आय के साथ और अपने जीवन उत्थान के लिए बिना किसी रचनात्मक अवसरों के रह रहे हैं। इस अध्ययन के माध्यम से ग्रामीण जनजाति समुदाय में इस योजना के प्रभाव को उजागर करने का प्रयास किया गया है। प्रस्तावित लेख में सहरिया जनजाति के सशक्तिकरण में, पलायन को रोकने, गरीबी उन्मूलन के लिए सृजित रोजगार में मनरेगा योजना के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है। इस अध्ययन से ग्रामीण सहरिया जनजातियों के विकास को सुगम बनाने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी।

References

  1. एनुअल रिपोर्ट, .(2015) मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइबल अफेयर. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, . न्यू देहली, पेज-31।.
  2. प्रशासकीय प्रतिवेदन, .(2018) जनजातीय कार्य विभाग. मध्यप्रदेश शासन।,
  3. नाईक, टी, .(1984) द सहरियास, ट्राइबल रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट. गुजरात विद्यापीठ।,
  4. पाण्डेय जी डी एंड तिवारी आर.एस (1993)., डेमोग्राफिक कैरक्टरस्टिक्स इन ट्राइबल ब्लाक ऑफ म.प्र..
  5. अरुणाचेलम पी (2011)., महात्मा गांधी नेशनल रुरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी प्रोग्राम एंड पावर्टी इन इंडिया., न्यू देहली. सीरियल पब्लिकेशन , पेज-5।
  6. MGNREGA, परफोरमेन्स, इनिशिएटिव एंड स्ट्रेटेजीज (2017). महात्मा गांधी नरेगा डिवीज़न मिनिस्ट्री ऑफ रुरल डेवलपमेंट, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया।
  7. राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, .(2006) दिशा निर्देश, . दूसरा संस्करण, ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली, भारत सरकार नई दिल्ली।
  8. गोपाल कृष्णन एन एस (1985)., इम्पैक्ट ऑफ वेलफेयर स्कीम फॉर कन्निकार्स:एन एम्प्रिकल स्टडी. कोचीन यूनिवर्सिटी लॉ रिव्यु, वॉल्यूम-9, पेज 237-258।
  9. वसु, ए.के (2011)., ग्रामीण श्रम बाजार पर ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम का प्रभाव: इष्टतम प्रतिपूर्ति और कामगार. यूएसए, स्प्रिंगर।
  10. माथुर एल, .(2007) एम्प्लॉयमेंट गारंटी: प्रोग्रेस सो फार. इकोनोमिक एंड पोलिटिकल वीकली, वॉल्यूम-42, पेज 17-20।
  11. ड्रेज, जे, .(2010) एम्प्लॉयमेंट गारंटी एंड द राईट टू वर्क. इन नीरजा गोपाल जयल एंड प्रताप भानु मेहता (एड.) द ऑक्सफ़ोर्ड कोम्पनियन ऑफ पॉलिटिक्स इन इंडिया, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, न्यू देहली।
  12. ड्रेज,जे एंड खेरा, रीतिका, .(2009) द बेटल फॉर एम्प्लॉयमेंट गारंटी फ्रंटलाइन (01)26 ।
  13. बोंनर किम, डॉउम जेनिफ़र एट आल, .(2012) MGNREGA इम्प्लीमेंटेशन :ए क्रॉस-स्टेट कोम्परिसन, द वर्कशॉप-प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी.
  14. घोष अजीत के (2012)., एड्रेसिंग द एम्प्लॉयमेंट चैलेंजेज, इंडियाज MGNREGA एम्प्लॉयमेंट सेक्टर, एम्प्लॉयमेंट वर्किंग पेपर नंबर-105. इंटरनेशनल लेबर ऑफिस, एम्प्लॉयमेंट एनालिसिस एंड रिसर्च यूनिट, इकोनोमिक एंड लेबर मार्केट एनालिसिस डेवलपमेंट, जिनेवा, 2011।
  15. शाह मिहिर , पाण्डेय वरद एट आल .(2012) ., MGNREGA समीक्षा: एन एन्थोलोजी ऑफ रिसर्च स्टडीज ऑन द महात्मा गांधी नेशनल रुरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट, (2006-2012). ए रिपोर्ट बाय द मिनिस्ट्री ऑफ रुरल डेवलपमेंट, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया।
  16. वाल्वी, एस वी (2015) इम्पैक्ट ऑफ महात्मा गांधी नेशनल रुरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम ऑन द ट्राइबल बेनिफ़िसिअरीज. महात्मा फुले कृषि विध्यापीठ।
  17. मसेनामा, सी एंड चौधरी, ए (2017). सोशियो-इकोनोमिक कंडीशन ऑफ SC एंड ST वीमेन वर्कर्स ऑफ महात्मा गांधी नेशनल रुरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी स्कीम (ए केस स्टडी ऑफ मदुगुला मंडल इन विशाखापट्नम डिस्ट्रिक्ट). इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, 4(1), 1-5.
  18. श्रीवास्तव, रवि (2020). अंडरस्टैंडिंग सिर्कुलर माइग्रेशन इन इंडिया:इट्स नेचर एंड डायमेंशनस,द क्राइसिस अंडर लॉकडाउन एंड द रिस्पांस ऑफ द स्टेट. इंस्टिट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट, सेंटर फॉर एम्प्लॉयमेंट स्टडीज वर्किंग पेपर सीरीज। http://www.ihdindia.org/Working%20Ppaers/2020/IHD-CES_WP_04_2020.pdf.
  19. सिंह, सुरेन्द्र (2013). मनरेगा: 100 डेज एम्प्लॉयमेंट गारंटी इन बुंदेलखंड (म.प्र.)?. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज, 2(4), 1-10.
  20. वासुदेवन,गायत्री, सिंह, शानू एट आल (2020). मनरेगा इन द टाइम ऑफ कोविड-19 एंड बियॉन्ड :कैन इंडिया डू मोर विथ लेस?. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लेबर इकोनॉमिक्स, 63, 799-814.
  21. गुप्ता, अंजना (2019). जनजातीय मजदूरों के प्रवासन पर मनरेगा का प्रभाव (मध्यप्रदेश के दतिया जिले की सहरिया जनजाति के सन्दर्भ में एक अध्ययन). शोध दृष्टि, 10(3.1).
  22. गुप्ता, अंजना (2020). द रोल ऑफ मनरेगा इन टाइम ऑफ COVID-19 क्राइसिस. बौद्धिक भारत, 8, 34-39.
  23. गुप्ता, अंजना (2020). सहरिया जनजाति की आजीविका सुरक्षा में मनरेगा की भूमिका (ग्वालियर एवं दतिया जिले के सन्दर्भ में एक केस-स्टडी). विद्यावार्ता, 9(35).